– जल अस्तर छोड़ने से होंने लगी पानी की किल्लत।
– कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराने के हप्तों बाद भी नहीं हुआ निस्तारण।
– गांव के प्रमुख अस्थलों के भी हैंडपंपों ने छोड़े पानी ।
सोनभद्र।राबर्ट्सगंज सदर ब्लाक के कईं दर्ज़न गांवों का जल अस्तर नीचे चला गया है जिससे सरकारी हैंडपंपो ने पानी देना छोड़ दिया है। वही गर्मियों में जल की व्यवस्था को लेकर दो हफ़्ते पूर्व जिला अधिकारी द्वारा एक कंट्रोल रूम बनाया गया था जहाँ शिकायत दर्ज कराने के 24 घण्टे के अंदर उसका निस्तारण किया जाना था। वही सदर ब्लाक के लसड़ा गांव में एक दर्ज़न से अधिक सरकारी हैंडपंपों का लेयर छोड़ने से ग्रामीणों को पीने के पानी को लेकर काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही ग्रामीण अशोक कुमार ने जल ब्यवस्था कंट्रोल रूम खुलने के दूसरे ही दिन यहाँ की यह विकट समस्या से ओगत करते हुए निस्तारण के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई वही कुछ ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक विभाग द्वारा पानी पीने के लिए कोई पहल नही किया जिस पर कुछ लोग जिला कलेक्ट्रेट कन्ट्रोल रूम जाकर जानकारी पता किया तो उनको पता चला कि उनकी शिकायत तीसरे नंबर पर ही दर्ज है परंतु इसके निस्तारण के लिए जब वहा तैनात अधिकारियों से बात किया तो उनके जवाब गोल मटोल सुनने को मिला वहीं लसड़ा गांव के तेज़ बलि , राम दुलारे, बीफ़न राम , मुरली प्रसाद शर्मा, राम राज, कैलाश पासवान सहित अन्य लोगों ने बताया कि हम लीगो के घरों के पास के हैंडपंप खराब है लेकिन इसके साथ ही हनुमान मंदिर , पंचायत भवन, प्राथमिक उतर स्वस्थ केंद्र सहित कई सर्व जनिक अस्थलों के भी हैंडपंप ख़राब है कुछ जो चल रहे हैं है तो बहुत कम पानी व रुक रुक दे रहे हैं इनका भी रिपेयरिंग करना चाहिए वही अशोक कुमार ने बताया कि गांव के लोगो को एक दो किलोमीटर दूर से पानी लाने पर विवश हो गए हैं वही ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इधर आकृति करते हुए समस्याओं का निस्तारण के लिए गुहार लगाई।