अपने अपने घर मे ही अदा करे ईद-उल-फित्रर की नमाज

अराजकता फैलाने वालों व लॉक डाउन तोड़ने वालों की खैर नही सी.ओ दुद्धी संजय वर्मा

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना परिसर में शनिवार को क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा के अध्यक्षता में ईद-उल-फितर को लेकर पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से आये मुस्लिम बन्धु रोजेदारों से ईद की नमाज अदा करने के बारे में जानकारी ली गई श्री वर्मा ने कहा कि अब तक जैसे आप नमाज अदा करते आये है वैसे ही करें ईद-उल-फित्रर की नमाज अपने अपने घरों में ही अदा करे उन्होंने आवाह्नन किया कि युवा वर्ग को आप अभी से इसकी जानकारी दे कहा कि अभी सोनभद्र में कोई मरीज कोरोना का नही आया है यह जन जागरूकता से ही सम्भव हो पाया है कहा कि सोनभद्र चार राज्य को जोड़ने वाली जिला है इस जिले के मजदूर विभिन्न शहरों में काम करने गए है अगर वापस अपने घर आते है तो उनके से गलत ब्यौहार न करे उन्हें

समझाए की अस्पताल जाकर अपना चेकअप करा लें कहा आपके गांव में अगर कोई भी बाहर से आता है तो तुंरन्त सूचना ग्राम प्रधान,थानाध्यक्ष,लेखपाल, ब्लाक कार्यालय को दे जिससे बाहर से आने वाले ब्यक्ति की पहचान हो सके।इस दौरान थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेशचंद्र, एसआई काशी सिंह कुशवाहा,मिट्टू प्रसाद राजभर,लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौर्य,ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल,पूर्व ग्राम प्रधान सरफुद्दीन सिद्धिकी,अब्बुल केश(हाफी जी)सुजीत कुमार सिंह,अमरकेश सिंह,दिनेस गुप्ता,सराजुद्दीन,सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
सोनभद्र की खबर को सबसे पहले एसएनसी उर्जान्चल पर देखने के लिये प्ले स्टोर से एसएनसी उर्जान्चल को अपडेट कर ले या फिर से डाउन लोड कर ले।

Translate »