मनरेगा में काम करने से कम मजदूरी मिलने पर किया प्रदर्शन।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)सोशल डिस्टेंस को नजरअंदाज कर प्रदर्शन में जुटे मजदूर।मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ग्राम प्रधान पर पैसा कम देने का लगाया आरोप।बभनी।शुक्रवार को विकास खंड के ग्राम पंचायत पोखरा में मनरेगा में काम करने के पश्चात कम मजदूरी मिलने पर मजदूरों ने असंतोष जताते हुए प्रदर्शन किया जबकि वैश्विक करोना महामारी का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है जिस बात को लेकर सरकार निरंतर प्रयास कर रही है जिम्मेदार लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिये बार-बार लोगों को जागरूक किया जा रहा है और लाकडाऊन को देखते हुए सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कोई व्यक्ति भूखा न रहे जिस बात को लेकर कई चीजों में छूट भी दी गई है इसके बावजूद दर्जनों मजदूरों ने सोशल डिस्टेंस के नियमों को नजर अंदाज कर एकसाथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का आरोप है कि रघुवर पूत्र सहदेव के खेत में 2019 – 20 में कच्ची बावली का निर्माण कराया गया था जिसमें जिसकी मजदूरी 182 रुपये दी गई थीआज उसी बावली में काम कराने ग्राम प्रधान शंभू गुप्ता व क्षेत्र पंचायत सदस्य केतार के द्वारा 202 रुपए कहकर काम कराया जाने लगा परंतु मजदूरी 155 व 175 रुपये दिया जा रहा है जिसके वजह से हम लोगों ने कार्य बहिष्कार कर दिया प्रदर्शन के दौरान सविता रेखा रीता सुनीतता कलावती सावित्री अमरावती फूलकुवंर मंजु रजवंती लखपतिया ऊर्मिला क्षेत्र पंचायत सदस्य केतार अवधेश देवशाय रमेश कुमार रामलाल सुरेंद्र कुमार समेत अन्य मजदूरों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान शंभभू गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ब्लाक में जेई के द्वारा एम बी तैयार किया जाता है जिसके आधार पर मजदूरी भुगतान की जाती है और मजदूरी किसी भी मजदूर के हाथ में नहीं दिया जाता है उनके खाते में आती है सभी मजदूर जितने दिन काम किए होंगे उतने दिनों का पैसा एम बी के आधार पर खाते में आ गई होगी। इस संबंध में जब ग्राम विकास अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर जेई जाकर मौके पर निरीक्षण कर एम बी तैयार किए जो मजदूर जितना काम किया है उसी आधार पर मजदूरी दी गई है मजदूरी भुगतान हर मजदूर को उनके खाते में भेंज दिया गया।

Translate »