
आज एक तरफ जहां कोरोना पूरे दुनिया सहित भारत मे भी कहर मचा रखा है जिससे हर किसी का सामान्य जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है तो वही भीषण गर्मी भी अपने रुद्र रूप को धारण कर ली है चिलचिलाती धूप की आसमान ने मानों चादर ओढ़े आग उगल रहा हो जिसको देखते हुए सत्तादल के जिला अध्यक्ष अजित चौबे ने पहल करते हुए जनपद के कुछ प्रमुख स्थानों पर शीतल प्यायु जल की ब्यवस्था अपर जिला मजिस्ट्रेट की स्वीकृति के बाद कराई जिसमें चोपन नगर में स्थित श्यामलाज पर प्रवासी मजदूरों एवं आने जाने वाले राहगीरों हेतु प्यायु की स्थापना की गई । इस दौरान कोरोना काल मे जनपद के हाल जानने के दौर में लगे प्यायु पर रुकर जिला महामंत्री भाजपा रामसुन्दर निषाद के साथ अपने हाथों से आने जाने वाले राहगीरों को पानी पिलाते हुए कुछ ऐसे राहगीरों को जो नंगे पांव प्रवासी मजदूर अपने गंतब्य को जा रहे थे उन्हें पदवेस भी दिया ताकि उनके पैर इस चिलचिलाती धूप में न जले । इस मौकेपर संयुक्त रूप से चोपन मण्डल अध्यक्क्ष सुनील सिंह एवं समाज सेवी अमित अग्रवाल द्वारा ऐसे मजदूरों को हस्त निर्मिति मास्क भी वितरण किया गया साथ ही अमित अग्रवाल ने कहा कि मैं पूरे ग्रीष्मकाल में लगे प्यायु में शुद्ध जल की आपूर्ति बन्द नही होने दूंगा और इस संकट काल मे हम ऐसे हर राहगीर के साथ है इस मार्ग से जाने वाला कोई भी मजदूर या अन्य प्रवासी राहगीर भूखा प्यासा न जाये इसके पूरे प्रबंध है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal