प्रेस क्लब बीजपुर के सौजन्य से शीतल निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) प्रचंड धूप और तपती गर्मी मे राहगीरों के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु प्रेस क्लब बीजपुर के सौजन्य से स्थानीय बाजार के तिराहे पर निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ शनिवार को क्लब के बरिष्ट संरक्षक समाजसेवी राजेंद्र सिंह बघेल व प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रारम्भ किया गया l लॉकडाउन मे होटलों के बंद होने के कारण ग्रामीण इलाकों से बीजपुर पहुंचने वाले संविदा श्रमिकों ,ग्रामीणों को तपती गर्मी में पेयजल के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था lवर्तमान समय में काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक भी सीमावर्ती मध्य प्रदेश से बीजपुर के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं । ऐसी स्थिति में सभी को शुद्ध पेयजल की आवश्यकताओं को देखते हुए प्रेस क्लब बीजपुर द्वारा मुख्य बाजार में शीतल जल ,गुड ,बताशा आदि के साथ निशुल्क प्याऊ की शुरुआत की गई l प्याऊ के शुभारंभ पर समाजसेवी राजेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि वर्तमान में कोरोना की वजह से उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति में सभी सक्षम लोगों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए l प्रेस क्लब द्वारा प्याऊ के शुभारंभ की शुरुआत की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे राहगीरों को काफी राहत मिलेगी l प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बताया कि यह निशुल्क प्याऊ पूरी गर्मी भर संचालित होगा l उक्त अवसर आर एस एस के नंदलाल ,अनिल त्रिपाठी, विकास मंगला, संदीप गुप्ता , बाजार के डॉ गिरिजा शंकर पांडे ,अनिल सिंह मेहता ,लल्लन सिंह , गणेश शर्मा,जयराम शर्मा ,यशवंत सिंह, सतवंत सिंह , ओम प्रकाश गुप्ता , शिवधारी गुप्ता,पीयूष गर्ग, रामफल गर्ग ,विनोद गर्ग , रविंद्र गुप्ता , लेखपाल सन्तोष कुमार यादव सहित प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे l

Translate »