एक्टिव हॉट स्पाट की संख्या 30 है, एक्टिव 30 हॉट स्पाट में 17 आरेन्ज जोन एवं 13 रेड जोन मे है- कौशल राज शर्मा

थाना भेलूपुर अन्तर्गत शिवाला-अस्सी नया हॉट स्पाट क्षेत्र बनेगा-जिलाधिकारी

बजरडीहा, लोहता, गंगापुर एवं नक्खीघाट ग्रीन जोन मे आ चुके है।

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि थाना भेलूपुर अन्तर्गत शिवाला-अस्सी नया हॉट स्पाट क्षेत्र बनेगा। इस नये क्षेत्र को सम्मिलित करते हुये अब वाराणसी जनपद में हॉट स्पाट की संख्या 34 हो गयी है। बजरडीहा, लोहता, गंगापुर एवं नक्खीघाट ग्रीन जोन मे आ चुके है। एक्टिव हॉट स्पाट की संख्या 30 है। एक्टिव 30 हॉट स्पाट में 17 आरेन्ज जोन एवं 13 रेड जोन मे है। कोविड-19 के अन्तर्गत हाल के दिनों में पाजीटिव मरीज मिलने पर घोषित किये गये हॉट स्पाट क्षेत्रों में त्वरित कार्यवाही करते हुये कान्टेक्ट ट्रेसिंग के अन्तर्गत पाजीटिव मरीज के घर के सदस्यों एवं उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है तथा इनके सहित क्षेत्रीय निवासियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है पाजीटिव मरीज के परिवार के सदस्यों तथा उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले चिन्हित व्यक्तियों को होम कोरोनटाइन हेतु निर्देशित किया जा रहा है तथा उन्हें इस आशय की लिखित सूचना देते हुए उनके घर पर सम्बन्धित पोस्टर भी चस्पा किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि हॉट स्पाट क्षेत्रों में विगत् कई दिवसों से चिकित्सकीय दल द्वारा कान्टेक्ट ट्रेसिंग होमकोरोनटाइन हेतु निर्देशन, स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग तथा नमूना जॉच संग्रह का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के 05 हॉट स्पाट क्षेत्र (सेवापुरी ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत अर्जुनपुर तथा काशीविद्यापीठ ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत मड़ौली, सीर गोवर्धन, शिवाजी नगर, सूजाबाद एवं चोलापुर ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत गोला) पूर्व से चिकित्सीय कार्य से संतृप्त हैं, यहां पर आवश्यकतानुसार चिकित्सीय कार्य का अगला अभियान चलाया जायेगा। हाटस्पॉट क्षेत्रों में अब तक किए गये कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया रेवड़ी तालाब में डा0मनीषा पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 268 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 4687 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। मदनपुरा मे डा0सुधा शुक्ला के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 487 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 12136 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। काजीपुरखुर्द/सोनिया में डा0सौम्या नवल के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 100 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 2650 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। संजय नगर कालोनी पहड़िया में डा0मंजू सिन्हा के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 45 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 2472 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। काशीपुरा में डा0कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 47 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 2253 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। मुकीमगंज/जरगुलर में डा0सुदर्शन जायसवार के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 162 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1210 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। हरतीरथ में डा0फरहाना शम्श के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 11 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1952 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। सूर्याविला (महमूरगंज) में डा0जैश्मीन भठ्ठी के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 5645 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। कमालपुर/जैतपुरा में डा0रेनू सिन्हा के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 42 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1754 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। छित्तुपुरा/हबीबपुरा में डा0मधु पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 77 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 2527 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। पियरी में डा0कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 80 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1950 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। पितरकुण्डा में डा0सौम्या नवल के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 105 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 4720 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। जयप्रकाश नगर में डा0मधु पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 79 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1583 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। बाग बरियार में डा0उमेश सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 120 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1214 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। सप्तसागर में डा0फरहाना शम्श के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 09 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1713 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। लल्लापुरा में डा0 फाल्गुनी गुप्ता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 13 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 621 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। प्रतापपुर (विकास खण्ड आराजीलाईन) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा इसके पूर्व 672 घरों के 7020 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। दारानगर मे डा0 उमेश सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 35 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 157 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। ओम कालेश्वर पठानी टोला में डा0 सुदर्शन जायसवार के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 174 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 489 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। जलालीद्दीनपुरा में डा0 प्रीति यादव के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 317 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 498 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। गॉधीनगर (सुन्दरपुर) मे डा0 अर्चना कुमारी के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 173 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 179 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अर्जुनपुर (विकास खण्ड-सेवापुरी) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य करते हुए पूर्ण संतृप्त किया जा चुका है। यहां पर अब तक 317 घरों में अब तक 2002 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्य किया गया। गोला (विकास खण्ड-चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य करते हुए पूर्ण संतृप्त किया जा चुका है। यहां पर अब तक 663 घरों के 4718 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्य किया गया। मढ़ौली में इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य करते हुए पूर्ण संतृप्त किया जा चुका है। यहॉ पर अब तक 46 घरों के 268 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। सीरगोवर्धन के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य करते हुए पूर्ण संतृप्त किया जा चुका है। यहॉ पर अब तक 25 घरों के 139 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। शिवाजीनगर (सामनेघाट) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य करते हुए पूर्ण संतृप्त किया जा चुका है। यहॉ पर अब तक 06 घरों के 22 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। सूजाबाद (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य करते हुए पूर्ण संतृप्त किया जा चुका है। यहॉ पर अब तक 21 घरों के 108 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। बराई (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 97 घरों के 205 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। छितौना (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 110 घरों के 248 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। आज क्लस्टर कन्टेनमेन्ट कार्य के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की 33 टीमों द्वारा 34 क्लस्टरों के 1166 घरों में सर्वे किया गया ताकि बाहर से यात्रा कर के आये व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान हो सके। इन क्लस्टरों में जनसमुदाय के संवेदीकरण का भी कार्य किया गया।

Translate »