
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोक थाम हेतु देशभर मे जारी लॉकडाउन और सोसलडिस्टेंस का पालन कर लोग संकठ की इस घड़ी में मुकाबला करने में लगे हुए हैं। वहीं महुली गाँव मे मनरेगा के तहत लखार टोले में बन रहे सम्पर्क मार्ग में लगे श्रमिक सामाजिक दूरी का ख्याल रखे बगैर काम करने में लगे हुए हैं। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान मेवालाल सहित गाँव के पंचायत मित्र की डियूटी बिभाग से लगाई गई है कि इस महामारी के समय मे गाँव के गरीबो को काम भी मिले और सरकारी निर्देशों के तहत लोग एक दूसरे से दूरी बनाते हुए कार्य भी करते रहे जिससे लोगो को गाँव मे ही रोजगार मुहैया होता रहे लेकिन कर्ता धर्ता की लापरवाही के कारण सरकारी आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसबाबत ग्राम प्रधान मेवालाल से जब सोसलडिस्टेंस के पालन को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्हों ने कहा कि गाँवों में लॉकडाउन और सोसलडिस्टेंस कहां पालन हो पायेगा। जब कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश दुबे ने कहा कि जानलेवा वायरस की रोकथाम हेतु गाँवो में साइट पर सभी उपाय किये गए हैं और सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए सम्पर्क मार्ग का कार्य कराया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal