
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)एनटीपीसी रिहंद में यूपीएल तथा अन्य एजेंसियों के माध्यम से संविदाकर्मी कार्यरत हैं । एनटीपीसी कर्मचारियों के साथ ये संविदाकर्मी दिन-प्रतिदिन के कार्यों में आवश्यक सहयोग करते हैं । कोरोना वायरस की आपदा को देखते हुए एनटीपीसी ने न केवल ये सुनिश्चित किया है कि सभी संविदाकर्मियों को वेतन मिले बल्कि एजेंसियों को यह निर्देश दिया गया है कि संविदाकर्मियों का वेतन भुगतान प्राथमिकता के आधार पर तय किया जाय ।
वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) ने बताया कि सभी एजेंसियों के बिलों के जल्द से जल्द भुगतान के विषय में प्रभारी अभियन्ताओं को अवगत करा दिया गया है तथा संविदाकर्मियों की भुगतान समस्याओं का तत्काल निपटारा करने का भी निर्देश दिया गया है । वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशांक चंद्रा ने बताया कि रिहंद स्टेशन कोरोना वायरस के इस आपदा काल में अपने संविदाकर्मियों के हितों का ध्यान रखने के लिए पहले से ज़्यादा तत्पर और सजग है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal