बोतल तोड़ कर किया जान लेवा हमला युवक गंभीर रूप से घायल

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुडीसेमर ग्राम पंचायत में आज सुबह लगभग 10:00 बजे बीती रात्रि को हुए विवाद को लेकर नसीम अहमद 18 वर्ष उर्फ किलकिल पुत्र इदरीश अहमद को पड़ोस के ही खलील अहमद 38 पुत्र गुलजार ने फुटे शीशे के बोतल से पेट में जान मारने की नीयत से घुसा दिया जिसके कारण नसीम अहमद बुरीतरह से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर लाया जहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद हालात गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त समुदाय विशेष के घरों की ओर एहतियातन पुलिस फोर्स लगा दिया गया है तथा आरोपी खलील को धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है तथा घायल नसीम अहमद के पिता इदरीश अहमद की तहरीर पर उक्त आरोपी के खिलाफ 504, 506 व 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुडीसेमर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधीर पासवान ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 9 बजे खलील व नसीम के बीच नदी जाने के रास्ते व शराब पीने को लेकर को लेकर आपस में विवाद करके हल्का मार पीट भी किए थे जिसे हमने समझा बुझा कर दोनों पक्षों को शांत करा दिया था परंतु आज सुबह पुनः दोनों के बीच रात्रि वाली घटना को लेकर खुनखराबा व मारपीट हो गई वहीं थाने पर पहुंचे घायल नसीम अहमद के पिता इदरीश अहमद ने दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि बीती रात्रि को नदी जाने के लिए रास्ते को लेकर हल्का तू तू मैं मैं व झड़प के साथ साथ मारपीट भी हुई थी तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के माध्यम से मामले को सुलझा दिया गया था परंतु आज सुबह मेरा पुत्र घरेलू सामान लेने के लिए बाजार गया था कि पहले से घात लगाए खलील पुत्र गुलजार ने मेन रोड पर रोककर बीती रात्रि के बातों को लेकर गाली गलौज व धक्का-मुक्की पर उतारू हो गया तथा दोनों में बात बढ़ गई और खलील ने फुटे हुए शीशे की बोतल से मेरे पुत्र के पेट में प्रहार कर दिया जिससे मेरा पुत्र लहूलुहान हो गिरकर छटपटाने लगा पास पड़ोस के लोग पहुंचकर मेरे लड़के को परिजनों के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज उपचार के लिए ले गया जहां हालत गंभीर देख कर डॉक्टर ने अन्यत्र रेफर कर दिया
एंबुलेंस के लिए 108 डायल किया गया कम से कम एक नहीं 20 बार भी डायल किया गया किंतु कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई एक तरफ मरीज की हालत गंभीर होते जा रही है दूसरी तरफ अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस के चालक टोकन के बिना ना जाने की बात करने लगे एसआई संजीव राय के अनुरोध करने पर चालक अपने अधिकारी से बात कर के मरीज को विंढमगंज से दूधी के लिए रवाना किया गया
मौके की घटना सुन दुध्दी सीओ संजय वर्मा ने भी मौके का मुआयना किया तथा विंढमगंज थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को हिदायत देते हुए कहा कि उक्त आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें तथा भुक्तभोगी के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत करें आरोपी खलील अहमद के ऊपर 504, 506, 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर धरप कड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी उक्त घटना से मुडीसेमर ग्राम पंचायत में हड़कंप मचा हुआ है

Translate »