समर जायसवाल-
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी के पूर्व में तहसील संयोजक एवं सोनभद्र ब्लड डोनर्स के सदस्य महेश अग्रहरि ने अपने जन्मदिवस पर रक्तदान कर क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि लॉकडाउन के इस विषम परिस्थिति में ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने लगी है,जिसके लिए विद्यार्थी परिषद ने रक्तदान का आवाहन किया जिससे लगातर देश के विभिन्न कोने से कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया जिससे प्रेरित होकर अपने जन्मदिवस पर मैने भी रक्तदान किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच(अभाविप)के प्रदेश संयोजक नीरज अग्रहरि ने महेश अग्रहरि का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज उन्होंने अपने जन्मदिवस पर रक्तदान करके दुद्धी क्षेत्र के समस्त छात्रो एवं नागरिको को रक्तदान करने हेतू जागरूक करने का अच्छा पहल किया है,इससे प्रेरित होकर अन्य छात्रों को भी इस मुहिम में जुड़ना चाहिए । वही दूसरी तरफ सोनभद्र ब्लड डोनर्स के जनरल सेक्रेटरी मनोज सिंह भृगुवंशी ने इस अनमोल व प्रेरणादायक कार्य के लिए सोनभद्र ब्लड डोनर्स की पुरी टीम के तरफ से बधाई ज्ञापित किया।
इस अवसर पर ब्लड डोनर्स ग्रुप के मेम्बर भोलू जायसवाल ने क्षेत्रीय युवाओं से स्वयं से आगे बढचढ कर ब्लड डोनेट करने का आग्रह किया । इस अवसर टाउन क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी रितेश जायसवाल व पंकज जायसवाल जी मौजूद रहें।
मौका दीजिये अपने लहू को, किसी की रगों में बहने का.!
ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का..!!