कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के लिए सोनभद्र के 53 निजी अस्पतालों को आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराने हेतु चिन्हित किया गया

सोनभद्र। कोरोना वायरस कोविड19 के संक्रमण से रोकथाम के लिए जनपद सोनभद्र के 53 प्रशिक्षण प्राप्त निजी अस्पतालों को आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराने हेतु चिन्हित किया गया है। यह कार्यवाही प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए की गई है । प्रदेश सरकार ने इन निजी चिकित्सालयों को इमरजेंसी सेवा मुहैया कराने के लिए अनुमति भी प्रदान कर दी है । इससे अब जिले में मरीजों का समुचित उपचार किया जा सकेगा ।
कोरोना ट्रेनिंग के नोडल अधिकारी डॉक्टर आर जी यादव ने बताया कि 53 निजी अस्पतालों के एक-एक डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया है और यह प्रशिक्षित चिकित्सक अपने-अपने अस्पतालों के सभी चिकित्सकों सहित स्टाफ को प्रशिक्षित करेंगे । उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों के डॉक्टरों को कोविड19 प्रोटोकॉल की जानकारी एवं इससे बचाव और उपचार के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और यह नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के संपर्क में रहेंगे तथा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के संबंध में प्रतिदिन रिपोर्ट भी प्रेषित करेंगे। नोडल अधिकारी डॉक्टर आर जी यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी से लागू लाकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने समेत साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का आग्रह किया जा रहा है। इसके अलावा खासते व छीकते समय मुंह को टीशू पेपर या रुमाल से ढकने और सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु अपील की जा रही है ।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर काफी संजीदा है और अन्य प्रदेशों से लौटने वाले श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा थर्मल स्कैनिंग भी किया जा रहा है। डॉक्टर आर जी यादव ने बताया कि जिले के जिन 53 निजी चिकित्सालय को अनुमति प्रदान की गई है उसके बारे में जानकारी करने के लिए कंट्रोल रूम नंबर 9044853492 पर टेलीफोन कर संपर्क किया जा सकता है।

Translate »