*पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में चुर्क में पीस कमेटी की बैठक संपन्न*

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क स्थानीय नगर पंचायत चुर्क के रामलीला मैदान मे शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे पावन पर्व रमजान ,अलविदा जुम्मा व ईद को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई ।जिसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक व मुस्लिम बन्धु शामिल रहे जहाँ सभी लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते इस समय पूरे देश में लाकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है वही पवित्र माहे रमजान में रोजा रखने ,इबादत करने ,अलविदा जुम्मा व ईद के त्योहार मे कोई असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन लाकडाउन को देखते हुए सभी सहयोग करने के लिए तैयार है।सभी लोग अपने अपने घरो मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नमाज पढ़े व इबादत करे कभी भी मोबाइल पर उल्टा सीधा कामेन्ट न करें अपने बच्चों के मोबाइल फोन को हमेशा चेक करते रहना चाहिए

प्रायः सोशल डिस्टेंस का ख्याल नही रखने ,मास्क नही पहनने और सार्वजनिक जगहो पर थूकने वालो पर प्रशासन आवश्यक कार्यवाही करने हेतु बाध्य होगी।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर राजकुमार त्रिपाठी,चौकी प्रभारी चुर्क अवधेश यादव मय हमराही अख्तर खान सदर चुर्क ,पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सईद कुरैशी, राजनाथ यादव, अंशु श्रीवास्तव, ओमप्रकाश यादव,राजु जैन ब्रीफ कुरैशी, मुजीब खान,हनीफ कुरैशी, गोपाल साह,नसर खान,बदरे आलम,बल्लु इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »