सप्लायर्स के माध्यम से होती है वसूली,कठपुतली बने प्रधान
म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के प्रधान कर सकते है काम काज ठप
पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के आपूर्तिकर्ताओ के माध्यम से पहले से चली आ रही कमीशन 24 फीसदी से बड़ा कर 27 फीसदी लिए जाने को लेकर प्रधानो में आक्रोश है।जिस तरह से पिछले 15 दिनों में कमीशन को लेकर चल रहा विवाद अब काम बंद करने तक पहुच सकती है।कुछ प्रधानो ने सप्लायर्स द्वारा अधिकारियों के नाम पर तीन फीसदी पैसा बड़ा कर मांगे जाने को लेकर आक्रोध है।।नाम सार्वजनिक न करने के नाम पर प्रधानो ने बताया कि अभी तक सेकेट्री ,जेई,तकनीकी सहायक ,बाबू और खण्ड विकास अधिकारी के बीच मनरेगा में 24 फीसदी कमीशन था अब तीन फीसदी और बड़ा कर मांगा जा रहा है।ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेम चंद यादव ने मामले को लेकर कहा कि यह विवाद तूल पकड़ सकता है। बताया कि ब्लॉक प्रमुख एक बार सबको समझा चुके है कि प्रधानो को तंग न किया जाए।लेकिन कमीशन को लेकर घमासान थम नही रहा है। बताया कि मनरेगा में राज मिस्त्रियों का पैसा साल भर से नही मिला। है।यही चलता रहा तो प्रधान काम ही नही कराएंगे।आडियो बनाने वाले एक प्रधान पुत्र ने बताया एक सप्लायर्स मुझे फोन पर हड़काया और कहा लो फला से बात करो कमीशन तो बड़ा कर देना ही होगा।लेकिन हमने बात करने से साफ मना कर दिया।अध्यक्ष श्री यादव बताते है।हालत यह है कि जो ज्यादा खर्च करेगा उसका काम पहले होगा।अन्यथा झुलाते रहते है।मामले को लेकर खण्ड विकास अधिकारी पी के पांडेय ने कहा है कि मेरे जमकारी में ऐसा कोई माँमला नही आया