डीएवी रिहन्द नगर ने बच्चों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए कराई ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) डीएवी पब्लिक रिहन्द नगर में बच्चों में कोरोना महामारी से रोकथाम के उद्देश्य से जागरूकता फैलाने के लिए “कोरोना वायरस से बचाव” बिषय पर एक आन लाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से बाहर तक के सभी कक्षाओं के बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।सभी कक्षाओं को चार भाग में विभाजित किया गया।सभी समूहों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का कमाल दिखाते हुए अपना अपना पेंटिंग बनाया।कला शिक्षक जय सिंह ने चारों समूहों से सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग कला का चयन किया।इन पेंटिग के द्वारा बच्चो ने अपनी अपनी रचनात्मक और प्रतिभा का अद्वितीय प्रदर्शन किया।आन लाइन प्रतियोगिता के इस अभिनव के तरीके का प्रयोग छात्रों ने पहली बार किया है।इस प्रतियोगिता के प्रथम समूह में कक्षा 3 की छात्रा आयुषी केशरी को प्रथम स्थान, द्वितीय समूह में कक्षा 4 की छात्रा आराध्या चौहान को प्रथम स्थान, तृतीय समूह में कक्षा सात के बबलू को प्रथम स्थान और चौथे समूह मे बारहवी की छात्राप्रतिभा और तनुशिखा सैनी दोनों को प्रथम स्थान मिला है।इस प्रतियोगिता में सैकड़ो बच्चो ने भाग लिया और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उच्च कोटि के कला का प्रदर्शन किया है।इस प्रतियोगिता के सफलता पर बिद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने चयनित बच्चो को बधाई दी है तथा सभी प्रतिभागियो का मनोबल बढ़ते हुए कहा कि आन लाइन प्रतियोगिता में भाग लेना अपने आप में अनूठा है और भविष्य में आगे बढ़ने में यह प्रक्रिया काफी सहायक सिद्ध होगा।प्राचार्य राजकुमार जी ने कहा कि जन जागरूकता से ही कोरोना वाइरस की बीमारी से बचाव ही मात्र एक विकल्प है।बिद्यालय बिभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से पहल करता रहेगा।

Translate »