बीजपुर (सोनभद्र)बखरीहवा फीडर में जर्जर उपकरण के कारण मंगलवार से बिजली ब्यवस्था फिर से बेपटरी हो गयी है। फाल्ट के कारण दिन दिनभर बिजली गायब रहने के कारण भीषण उमस में लोगों का घर मे रहना मुश्किल हो गया है। इसी प्रकार रात में बिजली कब आएगी और कब जाएगी यह कोई भी बताने वाला नही है। बिजली के बाबत जब उपभोक्ता लाइन मैन से बात करते है तो बताया जाता है कि जर्जर उपकरण की वजह से फाल्ट आगया है जो मिल नही रहा है अगर ठीक हुआ तो आएगी वर्ना आराम करिये। गौरतलब हो कि क्षेत्र की जनता और उपभोक्ताओं की लम्बे समय से मांग है कि जर्जर ब्यवस्था को दुरुस्त किया जाय लेकिन अधिकारी इस समय लॉकडाउन का बहाना बना कर जर्जर उपकरण को बदलने में कन्नी काट रहे हैं। और उपभोक्ता बिजली के अभाव में जलालत झेलने को बजबुर हैं। इसबाबत जेई महेश कुमार से जानकारी ली गयी तो उन्हों ने बताया कि फाल्ट हुआ है ठीक कराया जा रहा है।