पंकज सिंह/शफीक आलम@sncurjanchal

मयूर पुर थाना क्षेत्र के लिलासी कला में बुधवार दुद्धी पुलिस व म्योरपुर पुलिस ने सँयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया थानाध्यक्ष रमेश चंद ने बताया कि लॉक डाउन को सफल बनाने के लिये पुलिस के जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं उन्होंने बताया कि आपके गांव में कोई भी बाहर से मजदूर काम करके आता है तो उसे अलग से एक कमरा दे कर एकांत में ही रखें 14 दिन तक व्यक्ति से दूरी बना कर ही रहे किसी प्रकार का तबीयत खराब होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं

कुरौना महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है इसलिए आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकले कहा कि जिला प्रशासन ने दुकानदारों के लिए जो गाइडलाइन जारी की है उसी गाइडलाइन के हिसाब से अपनी अपनी दुकान खोलें अन्यथा पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी इस दौरान लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौर्या,वंशनारायन यादव एसआई दुद्धी,प्रेम शंकर मिश्रा एसआई दुद्धी,कांस्टेबल हमराही बृजेश यादव देवकरन राजपूत,कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार गौतम,शोभनाथ राम हेड कांस्टेबल दुद्धी,महिला कांस्टेबल नंदनी यादव,एवं पूर्व ग्राम प्रधान मुर्ता रामसेवक यादव, कुंज बिहारी (ग्राम प्रहरी लिलासी), जगदीश अग्रहरि, मथुरा प्रसाद, राजेश कानू, उज्जवल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal