
सोनभद्र। लोगों से एक दूसरे के संपर्क का माध्यम बना मोबाइल भी कभी मौत की वजह हो सकता है। ऐसा ही विंढमगंज थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी रामनाथ (45) पुत्र सरजू कुशवाहा के साथ। वह मंगलवार की रात मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरान हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पेशे से दर्जी रामनाथ मंगलवार को रात में करीब दस बजे के आसपास बिजली के बोर्ड में अपना मोबाइल चार्ज में लगा रहा था कि अचानक सर्किट में उतरे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया| घरों में हाई वोल्टेज करेंट उतरने की घटना कोई नई नही है। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal