
संवाददाता-प्रवीण पटेल 12-05-2020

शक्तिनगर। आज शक्तिनगर थाना परिसर में 2:00 बजे पिपरी सीओ विजय शंकर मिश्रा द्वारा ग्राम प्रधान समेत क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों और धर्मगुरुओं को पीस कमेटी की बैठक में बुलाया गया। इस दौरान क्षेत्र के तमाम लोग एकत्र हुए बैठक में शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अंजनी राय समेत एसआई जितेंद्र कुमार सिंह, एसएसआई गंगाधर मौर्य, हरिनारायण यादव मौजूद रहे। इस मीटिंग में मौजूद सभी लोगों से कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन पार्ट 3 के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, निर्धारित समयानुसार दुकान खुलने के विषय पर जायजा लेते हुए क्षेत्र में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की बात कही गई। साथ ही यह भी कहा गया कि, अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसे घर में क्वॉरेंटाइन करने की सलाह देते हुए टोल फ्री नंबर समेत स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराने की बात कही गई। सीओ पिपरी द्वारा यह भी कहा गया कि बेवज़ह सड़को पर तफरी करने वालो समेत बिना मास्क के घूमने वालो के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, प्रतिष्टि समाजसेवी एवं व्यवसाई सन्नी शरण, भारत भूषण अग्रवाल, आशीष चौबे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ब्रिज बिहारी यादव, ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव, प्रमोद तिवारी, शोहेल खान, हाजी मोइनुद्दीन अंसारी, निहाल खान,वकील खान, समेत अन्य कई लोग शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal