सड़क बनाने हेतु किसान के खेत में मिट्टी पाट रहा ठेकेदार

समर जायसवाल-

(दुद्धी)सोनभद्र- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत दीघुल कटिंग से टेढ़ा रेलवे गेट तक लगभग 6 किलोमीटर बनने वाली सड़क लगभग 2 करोड़ की है जिसके लिए ठेकेदार द्वारा मिट्टी गिराई जा रही हैं लेकिन मिट्टी 2 से ढाई मीटर तक किसानों के खेत में पाट दिया जा रहा है जिससे किसान परेशान हैं ।निमियाडीह धाम के पास कृष्ण कुमार व राजेन्द्र प्रसाद की जमीन है जिसमें खेती की जाती हैं ।उसी खेत में लगभग 300 मीटर तक खेत में 2 से ढाई मीटर तक मिट्टी पाट दिया जा रहा है जिससे किसान परेशान हैं ।पीड़ित किसान कृष्ण कुमार व राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस तरह मिट्टी पाटने से लगभग 3 बिस्वा जमीन हमलोगों का चला जायेगा ।ठेकेदार से कहने पर मान नही रहा है और धमकी दे रहा है कि जहाँ जाना है जाओ, कोई मेरा कुछ नहीं कर लेगा । वही पर होलिका दहन भी होता है ,उसको भी पाट दिया जा रहा है लोगो द्वारा विरोध करने पर भी नही माना जा रहा है और जबरदस्ती मिट्टी गिरवा कर मिट्टी पाटा जा रहा है ।लोगो ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि इस प्रकरण में हस्तक्षेप करने की माँग की है।

Translate »