मास्क बांट कर हिण्डाल्को ने सब्जी एवं फल विक्रेताओं के मध्य दिया कोरोना से बचाव का संदेश…….
रेणुकूट(सोनभद्र)।
आदित्य सोनी
इस वक्त पूरा विश्व (कोविड-19) कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। संकट के इस दौर में कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु हमेशा की तरह हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अनेक जन-जागरुकता एवं सहयोग के कार्य कर रहा है। इसी क्रम में इस बार भी हिण्डाल्को प्रबंधन के नेतृत्व में हिण्डाल्को सीएसआर द्वारा नगर में सब्जी एवं फल विक्रेताओं के मध्य फेस मास्क का वितरण किया गया। इसी के साथ उन्हें सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं हाथ धोने का महत्व भी समझाया गया। इसके अंतर्गत मुर्धवा पेट्रोल पम्प से लेकर रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 600 सब्जी एवं फल विक्रेताओं के मध्य मास्क का वितरण किया गया। इसके पूर्व शनिवार को रेणुकूट क्षेत्र के करीब 70 निर्धन परिवारों के मध्य ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख अविजीत कुमार तथा जनसंपर्क विभाग के प्रमुख संजय कुमार सिंह तथा लेखपाल अशोक सिंह की उपस्थिति में खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान अविजीत कुमार ने कहा कि लॉकडाउन में ढील का हमें दुरुपयोग करने के बचना होगा। उन्होंने सभी से सरकारी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने की अपील की। वहीं संजय कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए सब्जी एवं फल विक्रेताओं को एक-दूसरे से कम से कम 2 मीटर की दूरी बना कर रखने की आवश्यकता है।