देश मेें बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये पीएम ने लॉकडाउन के तीसरे चरण को 30 मई तक बढ़ाने के संकेत दिये हैं।

नई दिल्ली। देश मेें बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन के तीसरे चरण को 30 मई तक बढ़ाने के संकेत दिये हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 87 लोगों की मौत हुई है।वहीं 3604 नए मामले सामने आए हैं।हालांकि राहत की राहत की बात है कि सोमवार के मुकाबले आज नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।सोमवार को चार हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों को अनुसाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 70,756 हो चुकी हैं. वहीं 2293 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 22,455 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 868 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके बाद देश में गुजरात में 513, मध्य प्रदेश में 221, पश्चिम बंगाल में 190, राजस्थान में 113, उत्तर प्रदेश में 80, दिल्ली में 73 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

इसके अलावा तमिलनाडु में 53, आंध्र प्रदेश में 45, तेलंगाना में 30, कर्नाटक में 31, पंजाब में 31, हरियाणा में 11, जम्मू-कश्मीर में 10, बिहार में 6, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2 और मेघालय में 1 मौत हुई है

Translate »