जन सेवा ही जीवन का एकमात्र लक्ष्य है-समाज सेवी अमित अग्रवाल

समाजसेवी द्वारा हस्तनिर्मित मार्क्स सैनिटाइजर व राशन किट वितरण

चोपन /सोनभद्र(अरविन्द दुबे) विकासखंड चोपन के अंतर्गत ग्राम पंचायत चोपन गांव के टोला बलुआ पर आज समाजसेवी पूजिका अग्रवाल पत्नी अमित अग्रवाल द्वारा 30 निर्धन गरीब असहाय परिवारों को राशन किट वितरण किया गया व साथ में हस्त निर्मित मार्क्स व सैनिटाइजर दिया बता दें कि बलुआ टोला में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाले लोग रहते हैं जिसमें कुछ ऑटो चालक भी हैं लॉक डाउन के दौरान घर परिवार चलाने में इनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था जैसे ही इस बात की जानकारी समाजसेवी अमित अग्रवाल को हुई तो वह अपनी धर्म पत्नी के साथ सभी असहाय निर्धन परिवारों को राशन किट दीया साथ में यह भी कहा कि अगर किसी परिवार को कभी भी कोई आवश्यकता हो तो निसंकोच आकर हमें सूचना दें ताकि हम उनका मदद कर सके यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आदेश है कि कोई भी परिवार भूखा ना रहे इसलिए हम नगर में यथासंभव निर्धन व गरीब परिवारों का सहयोग करते रहेंगे। साथ में यह भी आग्रह किया कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में ही रहिए अगर किसी काम से बाहर जाते हैं तो आने के बाद साबुन से हाथ कम से कम 20 सेकंड तक धोकर ही कोई दूसरा काम करें ।

Translate »