खरगौन से चलकर बिहार जा रहे श्रमिकों को एनटीपीसी बहुजन श्रमिक संगठन ने कराया भोजन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) वैश्विक महामारी कोरोना में लॉकडाउन होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूरों को हो रही हैं । प्रवासी मजदूर जहां थे वहीं से पैदल ही अपने घरों को चल दिये हैं । सोमवार की दोपहर खरगौन म. प्र. से 10 मजदूर पैदल चलकर बीजपुर पहुचे और जैसे ही एनटीपीसी के बहुजन श्रमिक संगठन के पदाधिकारियो को पता चला कि कुछ मजदूर भूखे प्यासे खरगौन से गढ़वा बिहार के लिए जा रहे हैं तत्काल संगठन के महामंत्री परमेश्वर भारती, लल्लू बैठा,शिवनाथ, संजय ने सभी के लिए भोजन,बिस्किट का पैकेट और फल की व्यवस्था कर उनको बाजार स्थित बैठा कर खिलाया । भोजन मिलने के बाद प्रवासी मजदूर दिलीप,अजय,उपेंद्र सहित अन्य ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि हमलोग कई दिनों से खाना नही खाया था और हमलोगों को आगे अभी काफी दूर जाना है। लिहाजा सभी का सुक्रिया कर लोगो के प्रति आभार जताया।

Translate »