
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)लॉक डाउन की बढ़ती अवधि के साथ ही श्रमिक वर्ग की परेशानियाँ बढ़ती जा रही हैं मगर इसी बीच स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला भी जारी है । ऐसी ही एक स्वयंसेवी संस्था नवोदय मिशन, रिहंद पिछले एक महीने से हर सप्ताह रविवार को जरूरतमंदों को राशन सामाग्री, मास्क और साबुन का वितरण कर रही है ।
नवोदय मिशन रिहंद, एनटीपीसी रिहंद परियोजना मे कार्यरत कुछ कर्मचारियों द्वारा संचालित एक समाजसेवी संस्था है, जिसके द्वारा अब तक लगभग 250 परिवारों को राशन सामाग्री बाँटी जा चुकी है । इस रविवार संस्था के सदस्यों धर्मेंद्र कुमार कश्यप, अमित धीमन, योगेंद्र कुमार एवं मुकेश कुमार द्वारा 50 राशन पैकेट नवोदय मिशन संस्था के कार्यालय के सामने कांट्रैक्टर कॉलोनी व डोड़हर के गरीब परिवारों को बाँटे गए ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal