प्रदेश सह संगठन मंत्री ने किया म. प्र के सीमावर्ती सिरसोती बार्डर का दौरा

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) सीमावर्ती मध्य प्रदेश के बीजपुर बैढ़न के रास्ते लॉक डाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों के भोजन पानी एवं थकावट जैसी समस्याओं से उबरने के लिए रविवार की सायं वनवासी कल्याण आश्रम उत्तर प्रदेश के सह संगठन मंत्री आनंद जी की अगुवाई में क्षेत्र के लोगों की बैठक संपन्न हुई। बैठक से पहले आनंद जी ,प्रभारी निरीक्षक बीजपुर व अपने सहयोगियों के साथ म.प्र. के सीमावर्ती सिरसोती बार्डर का दौरा किया ।इसके बाद स्थानीय थाना परिसर में संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सिरसोती गांव में आ रहे प्रवासी श्रमिकों को विश्राम करा कर उन्हें भोजन कराने के बाद यहां से भेजा जाएगा । बैठक को संबोधित करते हुए आनंद जी ने कहा कि लॉक डाउन में फसे सैकड़ों श्रमिक प्रतिदिन महाराष्ट्र, राजस्थान ,गुजरात, तेलंगना ,आंध्रा आदि राज्यों से जनपद सोनभद्र में आ रहे हैंl पूर्वोत्तर के कई अन्य राज्यों बिहार झारखंड के संविदा श्रमिक भी भारी संख्या में सोनभद्र के रास्ते अपने घर वापसी कर रहे हैं l ऐसे में रास्ते में उन्हें कोई तकलीफ ना हो और भोजन पानी मिलता रहे इसकी व्यवस्था करना एक पुनीत कार्य है l इस कार्य में समाजसेवियों एवं संभ्रांत लोगों को सामने आना चाहिए ।प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने कहा कि सीमावर्ती बैरियर के पास से प्रतिदिन बाहर से आने वाले श्रमिकों की संख्या लेकर तत्काल भोजन बनवाकर उन्हें खिलाने की व्यवस्था समाज के स्वयंसेवक के सहयोग से किया जाएगा l जिला संपर्क प्रमुख राम प्रकाश पांडे ने कहां की प्रवासी श्रमिकों को विपदा की इस घड़ी में अभी तक कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है इसलिए रास्ते में उनका सहयोग करना सभी का कर्तव्य बनता है ।बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार ,मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ,मंडल अध्यक्ष मोहरलाल ,महामंत्री विष्णुकांत, अरविंद दुबे ,अमरदेव पाण्डे खण्ड कार्यवाह ,अनिल त्रिपाठी नगर सह कार्यवाह,विकास मंगला नगरसेवा प्रमुख, पवन गर्ग,गणेश शर्मा उपस्थित रहे।

Translate »