ब्रेकिंग-ट्रैक्टर से कुचलकर 4 वर्षीय बालक गम्भीर

समर जायसवाल

दुद्धी- कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव में आज देर शाम साढ़े सात बजे चौराहे पर एक 4 वर्षीय बालक ट्रैक्टर से कुचलकर बुरी तरह से घायल हो गया,सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह पहुचकर कर घटना का जायजा लिया।और एम्बुलेंस से घायल बालक को दुद्धी सीएचसी पहुँचवाया। साथ टैक्टर को भी कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमार जीत 4 वर्ष पुत्र रामकेश अपने घर के समीप खेल रहा था कि ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।

Translate »