
चोपन मंडल अध्यक्ष द्वारा वितरण किया गया राशन किट
चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)विकासखंड चोपन अंतर्गत ग्रामसभा बिल्ली मारकुंडी के डाला दुर्गा मंदिर के समीप मौजूद निर्धन एवं असहाय परिवारों को आज चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह द्वारा 21 परिवारों को हस्तनिर्मित मार्क्स सैनिटाइजर के साथ-साथ राशन किट वितरण किया गया बता दें कि चोपन मंडल अध्यक्ष द्वारा नर सेवा ही नारायण सेवा के अंतर्गत लॉक डाउन के दौरान लगातार गरीब व निर्धन परिवारों को राशन किट के साथ-साथ प्रतिदिन गरीब बस्तियों में खिचड़ी बनवा कर वितरण करने का कार्य अनवरत जारी रखा हुआ है मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार कोई भी परिवार भूखा ना रहे इस को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय में भी जब तक लॉक डाउन जारी रहेगा तब तक अपनी टीम के साथ नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत जरूरतमंदों की सेवा जारी रहेगी बता दे कि सोनभद्र में मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह अपने कार्य क्षेत्र में सुरु के दिनों से ही अनवरत ऐसे असहाय जरूरत मन्दों के लिए भिन्न भिन्न स्थानों पर जाकर अपने तरफ से पूर्ण योगदान दे रहे जिनका साथ नगर के वरिष्ठ समाज सेवी अमित अग्रवाल भी पूर्णतया निर्वाहन कर रहे बात करते हुए संयुक्त रूप से मण्डल अध्यक्क्ष सुनील सिंह व अमित अग्रवाल ने कहा कि लोक डॉउन के दौरान जबतक कोई निजात नही निकल जाता हम सब यथा सम्भव ऐसे लोगों के साथ खड़े है जो भूखे रहने की स्थिति में है उनतक अपनी मदत आगे भी जारी रखेंगे। इस मौके पर सेक्टर संयोजक टाटा चौधरी, बूथ अध्यक्ष मुकेश चौधरी, बजरंगी सेठ, राम कुमार मोदनवाल अजीत कुमार पंडा, एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे /
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal