सभी पाठकों को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं– अरुण पांडेय

*देश की समस्त माताओं को हृदय की गहराइयों से सादर प्रणाम।*

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

*मां की ममता का वो लम्हा जो भागदौड़ भरी जिंदगी में एक प्यार बनकर आंचल में सिमट जाता है।*

बभनी। मां वो होती है जो बिना स्वार्थ के अपने बच्चों को प्यार करती है। बिना किसी उम्मीद के अपने बच्चों के लिए अपना जीवन समर्पित कर देती है। मां के प्‍यार, त्‍याग और तपस्‍या के बदले हम चाहे कुछ भी कर लें वो कम ही होगा। यही वजह है कि हर साल मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। वैसे तो मां के लिए कोई एक दिन नहीं हो सकता है, लेकिन इस दिन को सेलिब्रेट कर के लोग अपनी मां को खास महसूस करवा सकते हैं। इस साल मदर्स डे 10 मई रविवार को मनाई जाएगी। भारत समेत ज्‍यादातर देशों में मई के दूसरे रविवार को ही मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। हर जगह लोग इस दिन को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं और उन्हें उनके खास होने का एहसास दिला सकते हैं।

*प्यारी माँ के लिए कुछ लाइने -*

1. स्याही खत्म हो गयी ‘मां लिखते-लिखते उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी।

2. तेरी ही आंचल में निकला बचपन तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू ही है भगवान।

3. उसके होंठो पर कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती।

4. आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो ।

5. बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है।

6. रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह मां ही है जो धूप में भी छांव जैसी है।

7. उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता, दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता!

*हैप्पी मदर्स डे ।*

*अरुण पांडेय संवाददाता राष्ट्रीय सहारा व एस एन सी ऊर्जांचल न्यूज़ बभनी सोनभद्र।*

Translate »