विकास खण्ड कार्यालय से महज 3 कि.मी. दूरी पर विकास कार्य तोड़ रही है दम
एक वर्ष से अधिक समय से 50सो मजदूरों की बकाया है मजदूरी
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के बभनडीहा ग्राम पंचायत के करकोरी गांव जो ब्लाक से महज 3 कि.मी की दूरी पर स्थित है विकास कार्य भर्ष्टाचार की भेज चढ़ गए है वही लॉक डाउन से रोजी रोटी की आशा छोड़ चुके श्रमिको को एक वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद 50सो मजदूरों का मजदूरी का भुगतान अब तक नही किया गया है।
उक्त गांव निवासी रामधारी, सोहर जायसवाल,छोटे लाल तुलसी,वित्तन, सुदनी ज्ञान चन्द्र,पारसनाथ,रामु,कमल सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अपने शौचालय दिखाते हुए बताया कि दीवार खड़ी कर छोड़ दी गयी है,ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान को बार-बार कहने के बाउजूद ध्यान नही दिया जा रहा है।ग्रामीण तुलसी,राम धारी, माहाबल,मनोहर,वीरेंद्र,उदय,केशव,कलावती,विन्दा, उर्मिला,प्रमिला,बैजन्ती, छोटेलाल,बिरबाहदुर सहित दो दर्जन लोगों ने आरोप लगाया कि रामनरायण के खेत मे मनरेगा द्वारा बाउली का निर्माण एक वर्ष से अधिक समय पूर्व कराया गया है सभी मजदूरों के 15 से 30 दिन की मजदूरी बकाया है अब तक भुगतान नही किया गया इन दिनों काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोरोना के कारण गांव को सेनेटाइड किये जाने की बात कही गयी अब तक गांव में दवा का छिड़काव नही किया गया ग्रामीणों ने कहा कि दो वर्ष हो गए प्रधान इस गांव में आते ही नही न ही फोन उठाते है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि शौचालय निर्माण में हुई अनियमितता की जांच कराई जाय तथा मनरेगा की बकाया मजदूरी का शीध्र भुगतान कराया जाए।इस मामले में सहायक विकास अधिकारी राम उदय यादव (पंचायत) म्योरपुर ने कहा कि शौचालय अधूरे है तो जांच करायी जाएगी सभी शौचालय प्रयोग कराने योग्य कराये जाएंगे।