रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के महरिकला गांव में अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह अपने हमराही आरक्षी अभिलाष कुमार, रोहित कुमार और सुधाकर यादव के साथ गश्त के लिए निकले थे कि ग्रामसभा महरिकला के मेझरौट में रिहंद डैम के किनारे से ट्रैक्टर आता दिखाई दिया जब ट्रैक्टर ड्राइवर ने पुलिस को आते देखा तो गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने ट्रैक्टर के पास जाकर देखा तो ट्राली में बालू लदा हुआ था। पुलिस पकड़े गए ट्रैक्टर को रात्रि में ही बीजपुर थाने ले आई । बताते चले कि इस समय लॉकडाउन का फायदा उठाकर के ज्यादा तर क्षेत्र में रात भर अवैध खनन का कार्य हो रहा हैं। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पूरे क्षेत्र में रात भर बालू , बोल्डर का अवैध खनन हो रहा हैं और इसकी जानकारी विभाग को हैं बावजूद रोक के उपाय नही हो रहे है। खबरों के अनुसार महरिकला और खम्हरिया गाँव में कई जगह पर लोगो ने अबैध बालू डम्प करके भी रखा हुआ हैं। इतना ही नही जंगली इलाके में जगह जगह पहाड़ी नदी नाले में बोल्डर और गिट्टी खनन कर भंडारण करने की जानकारी है।