विधुतीकरण के नाम पर बिजली के उपकरण में लाखों का घपला

बीजपुर , सोनभद्र , नधिरा सबस्टेशन से लगे बखरीहवा फीडर के दर्जनों गाँवो में विधुती कारण के नाम पर लगाये गए घटिया किस्म के सीमेंट पोल और तार उपकरण में विभागीय मिली भगत के चलते लाखो रुपये का घपला करने की जानकारी बताई जा रही है। इसबाबत ग्राम प्रधान नेमना सीताराम ने बताया जाता कि तत्कालीन सपा सरकार में गुडवक्ता विहीन निर्मित सीमेंट के पोल और मानक के बिपरीत लगाए गए तार और अन्य उपकरण एक साल भी ग्रामीण क्षेत्र में नही चल सके और समय से पहले ही जर्जर होकर बिखर गए।

बताया जाता है कि कार्यदायी संस्था ने आधे अधूरे कार्य को सम्पन्न कर विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से उसको हस्तांतरित भी कर दिया। आरोप है कि टेंडर में जिस मानक की सामग्री लगानी थी वह ठेकेदार ने नही लगाया बल्कि मानक के बिपरीत गुडवक्ता विहीन उपकरण लगा कर विभाग से भुगतान भी करा लिया। परिणाम स्वरूप बिजली के जर्जर उपकरण अब ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए सिर दर्द बन गए हैं। क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेमना , जरहा, महुली , रजमिलान , पिंडारी , महरिकला, सिंदूर, लीलादेवा सहित दर्जनों गाँवो में विधुती कारण के नाम पर गुडवक्ता विहीन सामग्री लगा कर लाखो रुपये घपला करने की जानकारी अब बताई जा रही है।

Translate »