
—अनिल बेदाग—
मुंबई : अभिनेता—निर्देशक असलम खान और उनकी कंपनी “सी सॉ एंटरटेनमेंट” टेलीविज़न के दिग्गज़ कलाकारों और संगीतकारों के अग्रदूतों के साथ एक खूबसूरत गीत “एक उम्मीद” लेकर आए हैं जिसे प्रतिष्ठित संगीत लेबल- ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है। असलम कहते हैं, ‘एक उम्मीद’ सभी स्वास्थ्य कर्मियों, शासन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और अन्य कार्यकर्ताओं को समर्पित है जो कोरोनो वायरस महामारी की अग्रिम पंक्ति में निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं और हमारे सुंदर देश की सेवा कर रहे हैं।’संगीत चंदन सक्सेना द्वारा रचित है। गीत अभिपाशा देब का है। हितेन तेजवानी, ज़ैन इमाम, शक्ति अरोरा, नमित खन्ना, सारा खान, शमा सिकंदर, विशाल सिंह, करण मेहरा, निशा रावल, नेहा सक्सेना, विन राणा, अंगद हसीजा, मनीष नागदेव के साथ गायक आकांक्षा शर्मा, ह्रदय जैसे कलाकारों ने गीत में अपना योगदान दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal