शौचालय निर्माण में लापरवाही पर तीन एडीओ पंचायत और तीन सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी

शौचालय निर्माण में लापरवाही पर तीन एडीओ पंचायत और तीन सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी।

जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया।

सोनभद्र। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत छूटे हुए परिवारों (एन एल ओ बी) के शौचालय निर्माण को पूर्ण करने की तिथि 10 मई निर्धारित की गई है जिसकी समीक्षा जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत से की जिसमें शौचालय निर्माण के सापेक्ष स्त्रियों की संख्या लगाने हेतु निर्देशित किया गया था समीक्षा में विकासखंड बभनी के सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम उदय यादव से समीक्षा कि गई और पाया गया कि दिनांक 1 मई से 10 मई तक इनको प्रतिदिन 104 शौचालय निर्मित कराए जाने थे इनके द्वारा पूरे विकासखंड में 5 दिन में मात्र 55 शौचालय का निर्माण कराया गया। इस प्रकार प्रतिदिन 11 शौचालय ही बनाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अभी विकासखंड में 988 शौचालयों का निर्माण कार्य शेष है जिसके लिए समुचित रूप से राजमिस्त्री लगाए जाएं एवं 10 तारीख तक प्रत्येक दशा में शौचालय का निर्माण पूर्ण कराया जाए अन्यथा की दृष्टि में इनके शिथिल पर्यवेक्षण एवं शौचालय निर्माण समय अंतर्गत पूर्ण करने के संबंध में निदेशक पंचायती राज को आवश्यक कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा। इसी प्रकार विकासखंड दुद्घि के समीक्षा में पाया गया कि इनको भी 160 शौचालय प्रतिदिन के अनुसार बनाए जाने थे इनके द्वारा भी 5 दिनों में 164 शौचालय निर्मित कराए गए जिसमें प्रतिदिन 33 शौचालय का एवरेज है और 880 शौचालय इनके यहां भी निर्माण कराया जाना अवशेष है इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इनको भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया विकासखंड नगवा एवं चतरा के समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि विकासखंड चतरा एवं नगवा में कुल 1527 शौचालय निर्माण हेतु अवशेष थे और इनको प्रतिदिन 173 शौचालय के द्वारा निर्मित कराए जाने थे 5 दिनों में दोनों दोनों विकासखंड में केवल 201 शौचालय का निर्माण ही कराया गया है शौचालय निर्माण में इनकी दैनिक औसत 40 शौचालय की एवं इनके यहां 1527 शौचालय अभी भी अपूर्ण हैं विकासखंड बभनी मैं शौचालय निर्माण में सचिवों द्वारा रुचि ना लेने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने जिला पंचायत अधिकारी को तीन सचिव के खिलाफ कार्रवाई हेतु पत्र लिखा है जिसमें प्रमोद कुमार ग्राम विकास अधिकारी के ग्राम पंचायत मूनगा दीह, बैना एवं एकदिरी में शौचालय निर्माण का कार्य बंद है एवं राजेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी के ग्राम पंचायत चौना में शौचालय निर्माण का कार्य बंद है । पार्थ राज सिंह ग्राम विकास अधिकारी इनके ग्राम पंचायत बरवा टोला एवं चपकी,गोहड़ा में शौचालय निर्माण का कार्य बंद है इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने इन तीनों को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाए साथ ही दिनांक 10 तक के सभी शौचालयों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया जिलाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि निर्धारित समय के अनुसार शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाना है जो भी सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत शौचालय निर्माण में रुचि नहीं लेंगे उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी जिला पंचायत अधिकारी आरके भारती उपस्थित रहे।

Translate »