
सवांददाता प्रवीण पटेल 07-05-2020
शक्तिनगर। जहां एक तरफ कोरोनावायरस को लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार देशवासियों को बचाने में लगी हुई है, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर तमाम उपाय भी कर रही है। जिससे इस कोरोना वायरस से लोगों को बचाया जा सके। वहीं दूसरी तरफ शक्तिनगर थाना अंतर्गत बस स्टैंड पर स्थित अंग्रेजी, देशी, बियर की दुकान पर सरकार के आदेशों का उल्लंघन करते हुए बिना सोशल डिस्टेंसिंग के दुकानों पर भीड़ एकत्र मौजूद दिखे। इस दौरान जब मीडिया कर्मी खबर करने पहुंचे तब कैमरा देखते ही दुकानदार समेत ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बनाए गए गोले में भाग भाग कर खड़े हो गए। इस दौरान बिना मास्क के भी लोग देखने को मिले हालांकि पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग समेत मास्क का प्रयोग करने को लेकर सड़कों पर फ्लैग मार्च करने के साथ-साथ सड़कों पर तफरी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही भी कर उनका चालान कर रही है। जबकि शराब दुकानदारों को भी कई निर्देशो के साथ ही दुकान खोलने की अनुमति प्राप्त हुई है। हालांकि सोनभद्र की अगर बात करें तो सोनभद्र में एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज नहीं है। जिससे सोनभद्र ग्रीन जोन में है। साथी जिलाधिकारी द्वारा यह बताया गया है कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन जिलेभर में होना है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal