डा0 नीलकंठ तिवारी ने पर्यटन विभाग की संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंस से की

संजय द्विवेदी

लखनऊ।पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी द्वारा आज पर्यटन भवन, सी0-13, विपिनखण्ड गोमती नगर, पर्यटन निदेशालय, लखनऊ में वीडियो कांफ्रेंस द्वारा लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, आगरा, मथुरा, झांसी, चित्रकूट, वाराणसी, मेरठ, बरेली, प्रयागराज के क्षेत्रीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए पर्यटन विभाग की संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

पर्यटन राज्यमंत्री द्वारा विभागीय क्षेत्रीय अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर पर्यटन विभाग के हो रहे विकास कार्यों हेतु श्रमिकों की उपलब्धता पर चर्चा की गयी तथा उन्हें कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क, गमछा, सैनेटाइजर मशीन एवं आवासीय एवं भोजन की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु सम्बंधित निर्माण ईकाइयों को निर्देशित करने का आदेश दिया गया। पर्यटन राज्यमंत्री द्वारा क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके परिक्षेत्र में जो योजनायें हाॅटस्पाट क्षेत्र में नही है, उन योजनओं का कार्य प्रारम्भ जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कराया जाए तथा नये कार्यों की निविदा कराकर निदेशालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

पर्यटन राज्यमंत्री द्वारा पर्यटन संबंधी निर्माण कार्यों में प्रगति लाये जाने के उद्देश्य से वर्तमान संचालित योजनाओं की द्वितीय किश्त जारी किए जाने हेतु विशेष सचिव पर्यटन को निर्देशित किया गया।

पर्यटन राज्यमंत्री द्वारा क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने परिक्षेत्र में टूरिज्म इण्डस्ट्री के स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर एक रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय को उपलब्ध करायें, जिसमें लाॅकडाउन के उपरान्त पर्यटन क्षेत्र के प्रोत्साहन हेतु कार्य योजना शीघ्र क्रियान्वित की जा सके।

बैठक में जीतेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव महानिदेशक पर्यटन, शिवपाल सिंह, विशेष सचिव पर्यटन, अविनाश चंद्र मिश्र, संयुक्त निदेशक पर्यटन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस में उपस्थित थे। प्रमुख, पर्यटन द्वारा अवगत कराया गया कि पर्यटन विभाग का कोई अधिकारी एवं कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित नही है।

Translate »