श्रमिको को रेलवे ने बाटा खाद्य सामग्री व मास्क

समर जायसवाल-

दुद्धी-वैश्विक महामारी कोविड 19 के लॉक डाउन फेज थ्री के दौरान मजदूरों को उप मुख्य अभियंता निर्माण रेनुकूट के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से आज करीब 100 रेलवे कंस्ट्रक्शन में कार्य कर रहे जरूरतमंद मजदूरों को खाद्य सामग्री व मास्क सामूहिक रूप वितरित किया गया।वितरण सोशल डिस्टेंस के साथ ब्रिज नम्बर 183 निमियाडीह ,विंढमगंज रेलवे स्टेशन व महुअरिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे दोहरीकरण के कार्य मे लगे श्रमिको को किया गया।

खाद्य सामग्री में आटा, चावल, दाल ,नमक ,तेल, साबुन व आलू पा कर मजदूरों ने हर्ष व्याप्त किया।इस मौके पर सहायक अभियंता प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सीनियर सेक्शन इंजीनियर रंजीत सिन्हा, लिपिक शौरभ श्रीवास्तव द्वारा
कार्यदाई संस्था नालन्दा इंजीकोम और जीडीसिएल के श्रमिको को स्वस्छ्ता का पाठ पढ़ाते हुए सोशल डिस्टेंटिंग के साथ खाद्य सामग्री वितरित किया गया। साथ मे नालन्दा इंजीकोम के प्रोजेक्ट मैनेजर उपेंद्र सिंह व जीडीसिएल के आर ई ओम प्रकाश तिवारी मौजूद रहे।

Translate »