
सोनभद्र।एनटीपीसी-सिंगरौली विद्युत गृह के मेन प्लांट एरिया में कार्यरत मेसर्स शशि इंजीनियरिंग द्वारा मेन प्लांट एरिया में कार्यरत अपने श्रमिकों को लॉक डाउन के दौरान राहत पहुॅचाने के मकसद से फूड किड के रूप में आटा, चावल, सब्जी मसाला ,नमक रिफान्ड तेल, सरसों तेल और दो-दो नोज मास्क का खाद्यान पैकट सम्मान पूर्वक प्रदान किया । रसायन विभाग में खाद्यान फूड किड भेट करने के लिए शशि इंजिनियरिंग के प्रोपाइटर शिवराज गिरि के विशेष अनुरोध पर विभागाध्यक्ष ;रसायन पी.एन.तिवारी, अपर महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक ;रसायन विकास पाण्डेय अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित हुए । इस मौके पर अपने संक्षिप्त विचार अभिव्यक्ति में कार्य के दौरान या प्लांट आते कार्योपरान्त प्लांट से जाते वक्त नोज मास्क लगाये रखने के हिदायत के साथ अपने हाथों को बार-बार धोने पर बल दिया । विकास पाण्डेय ने भी अपने विभाग में कार्यरत श्रमिकों से गुजारिश किया कि यदि आपके आवास पर या पडोस में गैर जनपद से कोई आए अथवा आने की सूचना मिले तो आप एनटीपीसी प्रबंधन, या स्थानीय थाने को सूचित करे ताकि अभ्यागत की जांच के साथ 14दिन की अवधि के लिए कोरिटाइन में रखा जा सके । इसी के साथ सोशल डिस्टेंस के महत्वो को रेखांकित करते हुए हर कर्मचारी, संविदा श्रमिक सभी को हरहाल में एक मीटर की दूरी बनाये रखने को आवष्यक बताया तथा विश्वास जताया कि यह उपाय इस महामारी से आपका बचाव करेगा । अंत में शशि इंजिनियरिंग के प्रोपाइटर शिवराज गिरि के उदार दान के प्रति आभार व्यक्त किया । इस फूड वितरण कार्यक्रम से 90 से अधिक संविदा श्रमिक लाभान्वित हुए है । इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारियों प्रमोद कुमार पांडेय, देवेंदर कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal