रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)लॉक डाउन के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ ही दिनों दिन श्रमिक वर्ग की परेशानियाँ बढ़ती जा रही हैं मगर इसी बीच स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला भी जारी है| ऐसी ही एक स्वयंसेवी संस्था नवोदय मिशन,रिहंद पिछले एक महीने से हर सप्ताह रविवार को जरूरतमंदों को राशन सामाग्री , मास्क और साबुन का वितरण कर रही है | नवोदय मिशन रिहंद , एनटीपीसी रिहंद परियोजना मे कार्यरत कुछ कर्मचारियों द्वारा संचालित एक समाजसेवी संस्था है जिसके द्वारा अब तक लगभग 150 परिवारों को राशन सामाग्री बाँटा जा चुका है | इस रविवार संस्था के सदस्यों धर्मेंद्र कुमार कश्यप , अनित कुमार, अमित धीमान, योगेंद्र कुमार, संतोष विश्वकर्मा ,मुकेश कुमार एवं विवेक घोष द्वारा 30 राशन पैकेट कांट्रैक्टर कॉलोनी मे गरीब परिवारों को बाँटा गया | साथ ही साथ रिहंदनगर मे कार्यरत सफाई कर्मचारियों के योगदान को कोरोना वारियर्स के रूप मे सराहते हुये उन्हे 100 लंच पैकेट भी प्रदान किए गए |
इस अवसर पर नवोदय मिशन के अध्यक्ष अमित धीमन ने कहा कि महामारी नियंत्रित करने हेतु एनटीपीसी रिहंद एवं रिहंद की स्वयं सेवी संस्था महामारी के शुरुवात से ही निर्धनों एवं असहायों को खाघ सामग्री का वितरण कर रही है तथा आगे भी ऐसे ही सहायता करते रहेगी। इस मौके पर मुख्या रूप से श्री राजीव कुमार सिन्हा , अपर महाप्रबंधक सी एच पी एवं श्री देवशीस मण्डल ,उप महाप्रबंधक टीएसी भी उपस्थित रहे।