अब रोस्टर के हिसाब से खुलेंगी आवश्यक वस्तुओं की दुकाने

लॉक डाउन पार्ट 3 में छोटे व्यापारियों को जिला प्रसासन से राहत

गारमेंट एवं फुट बियर,इलेक्ट्रिकल,इलेक्ट्रॉनिक,मैकेनिकल शाप,हाडवेयर की दुकानें तीन तीन दिन खुलेंगी

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

विश्व महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस से जहाँ एक ओर पूरा विश्व लड़ रहा है लोगो की जिंदगी कैसे बचाई जाये सरकार लगातार मंथन कर रही है लॉक डाउन पार्ट 2 जैसे ही खत्म हुआ लोगो द्वारा यह कयास लगाया जा रहा था कि अब सभी दुकाने खुलेंगी चुकी सोनभद्र अभी ग्रीन जोन में है आम आदमी को कैसे

राहत मिले इस पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आम आदमी को राहत के लिये दो भागों में बांटा गया है पहला रोस्टर में सोमवार,गुरुवार,व शनिवार को गारमेंट एवं फुट बियर,की दुकानें खुलेंगी जबकि दूसरे रोस्टर में मंगलवार,शुक्रवार,रविवार को इलेक्ट्रिकल,इलेक्ट्रॉनिक,मैकेनिकल शाप,हाडवेयर की दुकानें खुलेंगी थानाध्यक्ष रमेशचंद्र ने बताया कि

अपरजिला मजिस्ट्रेट योगेंद्र बहादुर सिंह द्वारा रोस्टर लागू किया गया है कहा कि अपने अपने अधिकार क्षेत्र में सभी अधिकारीयो द्वारा इस आदेश को शख्ती से पालन कराया जाए थानाध्यक्ष श्री चन्द्र ने बताया कि सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी रहेगा जो ग्राहक मास्क लगा कर आएंगे उन्हें की समान देना है नियमो का पालन न करने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Translate »