
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) लॉक डाउन 03 में जिलाधिकारी एस राजलिंगम के आदेश पर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में शर्तो के साथ दुकाने खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर सोमवार से शोसल डिस्टेंसिंग और निर्धारित नियम और शर्तों के साथ दुकाने खोली जायेंगी। उन्हों ने बताया कि
व्यापार सुबह 10 बजे से शाम 07 बजे तक किया जाएगा । सभी व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठानो पर सामाजिक दूरी का पालन करेगें। ग्राहकों से लेनदेन के समय ग्लब्स और मास्क तथा सेनेटाइजर का उपयोग करेगें । इसदौरान समोसा, मिठाई, चाट-पपड़ी,कोल्ड्रिंक,पान गुटखा- मसाला, बीड़ी आदि खुले में खाने पीने वाली या बैठकर खिलाने पिलाने वाली दुकाने नही खुलेंगी। कोई भी व्यापारी इस अधिसूचना का उलंघन करता पाया गया तो कानून के तहत उस पर कार्यवाही होगी। इसबाबत बीजपुर पुलिस ने बाकायदा ध्वनि प्रचारक यंत्रो से कस्बे सहित चट्टी चौराहे गली मोहल्ले में खुली दुकानों के संचालको को आगाह करते हुए प्रचार प्रसार भी सोमवार की दोपहर में किया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal