ओबरा विधायक ने वितरीत किया पोषाहार।

डाला/सोनभद्र(गिरीश चन्द्र त्रिपाठी)कोरोना वायरस संक्रमण के समय ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़ ने सोमवार को क्षेत्र के बाडी़ गांव में लाभार्थियों को शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए पोषाहार वितरित किया।
बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के बाडी़ टोले में मातृशक्ति योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को पोषाहार वितरण के दौरान विधायक श्री गोड़ ने कहा कि कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के समय लाभार्थियों को घर-घर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषाहार का वितरण कर रहें हैं। कोविड-19 बीमारी से बचाने हेतु सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर घर जा कर पोषाहार वितरण का निर्णय लिया गया है। इससे निश्चित ही लोग स्वस्थ्य व सुरक्षित रहेगें। उन्होने कहा कि इस बीमारी से बचाव हेतु सामाजिक दूरी कारगर उपाय है। लोग इसका पालन करें और लॉकडाउन के दौरान अपने घर में रहें इससे लोग सुरक्षित व स्वस्थ्य रहेंगे।उन्होंने लोगों से आकस्मिक अवस्था में घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की अपील की। ।इस दौरान बाल विकास सुपरवाइजर प्रभा रवि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कमलेश सिंह ,बबलू निषाद , टाटा चौधरी, जमुना यादव आदि मौजूद रहे।

Translate »