कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक करीब 67 हजार लोगों की मौत हो चुकी है 11 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी काफी बुरा असर पड़ा है जो एक दशक से ज्यादा समय में पहली बार सिकुड़ती दिख रही है:डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन।कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक करीब 67 हजार लोगों की मौत हो चुकी है 11 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस से उनके यहां मरने वालों की तादाद एक लाख तक जा सकती है। इससे पहले उन्होंने यह संख्या 60 से 70 हजार बताई थी।उनका यह भी कहना था कि उन्हें इस साल के आखिर तक इसके लिए टीका खोज लिए जाने का यकीन है। कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक करीब 67 हजार लोगों की मौत हो चुकी है 11 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं।

इस संकट के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी काफी बुरा असर पड़ा है जो एक दशक से ज्यादा समय में पहली बार सिकुड़ती दिख रही है।अभी तक लाखों नौकरियों के जाने की खबर है.।हालांकि डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अर्थव्यवस्था जल्द ही इस मुश्किल से उबर आएगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर इस संकट के लिए चीन पर हमला बोला।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उसने भयंकर फूल की है। इससे पहले डोनल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि कोरोना वायरस को चीन ने बनाया है और अमेरिका उससे इसका हर्जाना वसूलेगा।उनका यह भी कहना था कि अमेरिका के पास इसके सबूत हैं कि यह वायरस वुहान की एक मशहूर लैब में बना है।इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भी यह बात कही थी

Translate »