
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गांव में सोमवार की सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत मे चरने गए दो बैलों की मौत हो गई। ग्राम प्रधान जरहा श्रीराम बियार ने बताया कि सोमवार की सुबह तेज चमक और गरज के साथ अचानक बरसात होने लगी जिसमे रामचेत बैश्यवार पुत्र रामबरन निवासी जरहा (बरडाँड़) के दो बैल खेत के बगल में चरने के लिए गये थे और बिजली की चपेट में आने से दोनो बैलों की मौके पर मौत हो गई। बैलो की आकाशिय बिजली से हुई मौत से किसान चिंतित हो गए हैं। ग्राम प्रधान सहित पीड़ित किसान ने मामले की सूचना तहसील प्रशासन को देकर किसान को क्षति पूर्ति दिलाये जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal