विदेश से चिकित्सक की पढ़ाई कर लौटी छात्राओं ने कोरोना से बचाव की दी जानकारी

सुदुर दुर्गम गांव गड़िया जा ग्रामीणों को संक्रमण से किया आगाह

दुद्धी कस्बे की निवासी है चिकित्सक बेटियां

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुदूर,दुर्गम गांव गड़िया जो पन्त सागर के किनारे बसा हुआ है के ग्रामीणों को कोरोना नामक बैश्विक महामारी के लक्षण,इसके संक्रमण से होने वाले कष्टों एवं बचाव के उपाय बताने चिकित्सक की विदेश में पढ़ाई कर रही ,दुद्धी कस्बे की चिकित्सक बेटियों का दल गांव पहुँचा।

एम.बी.बी.एस की अमेनिया में पढ़ाई कर रही डाक्टर ऐमन अन्सारी ने ग्रामीणों को बताया कि यह वायरस प्रभावित ब्यक्ति के सम्पर्क में आने से होता है,इससे बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग(सामाजिक दूरी)सबसे बढ़ा अस्त्र है प्रत्येक ब्यक्ति मास्क लगाए साबुन एवं पानी से हाथ अवश्य घोवे तथा किसी भी बाहर से आये ब्यक्ति चाहे वह घर सदस्य ही क्यों न हो जांच के उपरान्त उसे एकांतवास में 14 दिनों अवश्य रखे तथा सभी लोग

पर्याप्त दूरी बनाए रखे,सावधानी से इस महामारी पर विजय पाई जा सकती है इस दौरान चिकित्सक की पढ़ाई कर रही डाक्टर मुस्कान गुप्ता,डाक्टर ऐरम अन्सारी,सबनम द्वारा भी महामारी से लड़ने के उपाय बताए गये चिकित्सक बेटियों संग आई डी फार्मा कर रही हबीबा द्वारा ग्रामीणों को सफाई का महत्व बताया गया इस दौरान ग्राम प्रधान प्रेम चन्द्र यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »