समर जायसवाल-
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के आवाहन पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के मामले में दुद्धी ब्लॉक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कोरोना महामारी से उत्पन्न लॉकडॉउन के लंबे दौर में जहाँ विद्यालय बन्द चल रहे हैं वहीं जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक मोबाइल ऐप के जरिये बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।दीक्षा,बोलो ऐप, व्हाट्सएप ग्रुप्स आदि के माध्यम से विद्यालयों के शिक्षक अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं।इस बाबत बीएसए डॉ0 पटेल ने कहा कि दुद्धी ब्लॉक ने ऑनलाइन शिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसके लिए समस्त शिक्षकों व संबंधित अधिकारी,प्रशिक्षक गण को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी को इसके लिए प्रमाणपत्र व बधाई भी प्रेषित करता हूँ।खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार ने कहा कि “दुद्धी ब्लॉक शिक्षा के साथ साथ खेलकूद,साहित्य,व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी नित नए कीर्तिमान की ओर अग्रसर है।इसके लिए क्षेत्र के समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को हार्दिक धन्यवाद।साथ ही अभी कुछ छूटे हुए विद्यालयों से भी इस मुहिम में अतिशीघ्र शामिल होने का आवाहन करता हूँ।”एआरपी श्री मनोज जायसवाल ने कहा कि शिक्षकों की हर सम्भव सहायता के लिए वह हर समय उपलब्ध हैं।कोई भी कठिनाई होने पर शिक्षक तत्काल उनसे संपर्क कर सकते हैं।केआरपी श्री शैलेश मोहन ने कहा कि माननीय खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में शिक्षक निरन्तर नवाचार के साथ शिक्षण कर रहे हैं।क्षेत्र के समस्त सहयोगी शिक्षकों के साथ ही नीरज चतुर्वेदी, जितेंद्र चौबे,अविनाश गुप्ता,भोलानाथ, सुभाष गुप्ता,वर्षा रानी आदि अपने शिक्षण कार्यों से प्रशंसा बटोर रहे हैं।