पुलिस ने चलाया कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान

लॉकडाउन कापालन करनेका पुलिसने दिया_संदेश

चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे) थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए लोगों में जन जागरूकता का संदेश देने के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से थाना चोपन क्षेत्र के पूरे चोपन बैरियर से प्रितनगर होते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में थाना- चोपन में डायल 100 दस्ता, फायर ब्रिगेड सहित मोटर साइकिल दस्ता के साथ फ्लैग मार्च किया गया । इस दौरान लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया गया और जनपदवासियों में भरोसा दिलाया गया कि आपकी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है। इस दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को रोक-टोक करते हुए पुलिस टीम नें आम लोगों को मास्क पहनने एवं अपने-अपने घरों के अंदर रहने की हिदायत दिया तथा सोशल डिस्टेंसिंग सहित इस महामारी से बचाव हेतु दिये गये सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करनें एवं लॉकडाउन व रमजान माह में शांतिपूर्ण ढंग से कानून का पालन करने की अपील की गयी तथा रमजान माह में सभी लोगों को घर पर ही रहकर नमाज अदा करनें और घर से बेवजह बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई।

Translate »