
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोडहर ग्राम प्रधान भागीरथी बैश्य के नेतृत्व में शनिवार को गाँव के सैकड़ो गरीब और जरूरत मन्द लोगो मे बिस्किट और मास्क बांटे गए। इस बाबत ग्राम प्रधान ने बताया कि एनटीपीसी महिला मंडल के सहयोग से मिले लगभग 300 मास्क और म्योरपुर ब्लाक से प्राप्त 300 पैकेट बिस्किट को जरूरत मन्द लोगों में लॉकडाउन के दौरान बांटे गए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश दुबे ने उपस्थित लोगों को लॉकडाउन का पालन और घरो में रहते हुए एक दूसरे से दूरी बना कर रहने की सलाह दी तथा बताया कि इस महामारी के समय सरकार के निर्देशो का पालन करते हुए लोग सहयोग करें जिससे कोरोना महामारी के चेन को तोड़ा जा सके। ग्राम प्रधान और विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि किसी को घबराने की जरूरत नही है । खाने पीने की हर सामग्री जरूरत मन्द लोगों तक समय समय पर पहुचाई जाती रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal