बभनी गैस सिलेंडर लेने आये वृद्ध ब्यक्ति की मौत।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

होम डिलेवरी न होने के कारण स्वय ही लेने आया था

बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय असनहर के समीप शुक्रवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे एक वृद्ध ब्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भईया राम गोंड 60 पुत्र बंशराज गोंड निवासी करमघट्टी घर से बभनी गैस सिलेंडर लेने आया था। दोपहर तक गैस सिलेंडर की प्रतिक्षा में बैठा रहा लेकिन गैस सिलेंडर नहीं मिला। सिलेंडर न मिलने के बाद भईयाराम अपने घर जाने लगा। जैसे ही वह असनहर स्कूल के पास पहुंचा उसकी तबीयत खराब हो गई।वह अपने चचेरे भाई संतोष कुमार को कहा कि अब मैं नहीं चल पाउंगा।घर जाकर सूचना कर दो कि गाड़ी लेकर आयें। यह सूनकर संतोष सायकिल से घर चल दिया और वह वहीं सो गया।जब तक घर से लोग आते भईयाराम दम तोड चुका था।मृतक का पुत्र रामसिंह ने बताया कि पिता की तबीयत तीन दिन से खराब चल रही थी।यह बगैर बताये ही सिलेंडर लेने आये थे। रामसिंह ने इसकी सूचना बभनी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

Translate »