समर जायसवाल-
(दुद्धी/ सोनभद्र)आज शाम 4:30 बजे विकासखंड दुद्धी क्षेत्र के ग्राम कादल में जंगल से भटक कर ग्रामीण इलाके में पहुंचा हुआ हिरण कुए में गिरा पड़ा हुआ था जब ग्रामीणों की निगाह पड़ी तो उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दिया।मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम व क्षेत्राधिकारी दुद्धी दिवाकर दुबे ने वन कर्मियों के साथ उसे कुआं से निकलवाया और दवा इलाज के लिए दुद्धी रेंज कार्यालय के पशु बैरक में रखा गया है और उसके खाने का भी प्रबंध भी किया गया।।क्षेत्राधिकारी दुद्धी से जब इस बाबत जानकारी ली गई तो पता चला कि एक हिरण कादल गांव में एक ग्रामीण के कुएं में गिरा पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मुझे दी थी और मैं वन कर्मियों के साथ मोके पर पहुंच उसे कुऐ से निकलवाय तो वहां कुए में गिरने से जख्मी हो गया था।जिसको दवा इलाज करने हेतु दुद्धी रेंज ऑफिस में लाया गया है। आज सुबह उसे हाथी नाला के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा जिससे यह अपने लोगो के बीच पहुंच जाए।