सोनभद्र। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लॉक डाउन के मद्देनजर जिला अस्पताल के पूर्वी परिसर में नव निर्मित दो सौ बेड का बाल एवं मातृत्व हास्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि बेहतरीन किस्म का दो सौ बेड का एमसीएच हास्पिटल तैयार है, मात्र बेड, विद्युतीकरण व अन्य आवश्यक सुविधाओं के साथ इसे चालू किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस.के. उपाध्याय व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.पी.बी गौतम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बिजली कनेक्शन व सीएसआर से बेड आदि की व्यवस्था कराकर अस्पताल को क्रियाशील किया जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal